बांसवाडा : पश्च्याताप या डर, दिन को चुराए मुकुट रात को फिर से मंदिर छोड़ गया चोर

By: Ankur Tue, 29 Dec 2020 3:40:32

बांसवाडा : पश्च्याताप या डर, दिन को चुराए मुकुट रात को फिर से मंदिर छोड़ गया चोर

तलवाड़ा के श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में दिनदहाड़े चांदी के दो मुकुट चोरी का मामलाकस्बे में श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में साेमवार काे सुबह 10.45 से 11.15 बजे भक्त बनकर दर्शन करने आए चोर ने दिनदहाड़े चांदी के दो मुकुट और हनुमानजी की मूर्ति के पास रखा कलजी पान चुरा लिया। इसके बाद रात करीब 11 बजे चोर ने मुकुट और कलजी पान वापस मंदिर में छाेड़ गया।

चोर ने पहले सूर्य भगवान के दर्शन किए। जिसके बाद मंदिर परिसर में चारों तरफ घुमा। बाहर पुजारी एवं अन्य भक्त भी मौजूद थे। उक्त संदिग्ध ने मंदिर में राम दरबार में मौका पाकर अंदर प्रवेश किया और भगवान श्री राम एवं हनुमानजी की मूर्ति से मुकुट और मूर्ति के पास रखा कलजी पान ले गया। जबकि लक्ष्मण एवं मां सीता की मूर्ति के मुकुट को हाथ नहीं लगाया है।

यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दोपहर में पुजारी जब मंदिर के पट बंद करने वहां आया तो वारदात का पता चला। पुजारी की सूचना पर तुरंत मंदिर समिति के पदाधिकारियों को दी। सूचना पर तलवाड़ा चौकी प्रभारी दिग्विजय सिंह, अनिल कुमार आदि पहुंचे वारदात की जानकारी ली। समिति के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस को दी रिपोर्ट के अनुसार भगवान श्रीराम के चांदी के मुकुट का वजन 209 ग्राम और हनुमानजी के मुकुट का वजन 53 ग्राम और कलजी पान 27 ग्राम था। सूचना पर सदर थाना सीआई रोहित कुमार भी मौके पर पहुंचे और वारदात की जानकारी ली।

12 घंटे बाद ही दाेनाें मुकुट और कलजी पान वापस मंदिर में छाेड़ा

वारदात के करीब 12 घंटे बाद ही चोर ने दाेनाें मुकुट और कलजी पान को एक कपड़े में बांधकर वापस मंदिर में रख दिया। मंदिर के पुजारी कल्पेश ने बताया कि साेमवार रात को ही करीब 11 बजे दाेनाें मुकुट और कलजी पान जाे कपड़े के थैले में बंधे थे, उन्हें मंदिर के एक तरफ की दीवार से मंदिर परिसर में फेंक गए। मंदिर में रात को दो चौकीदार थे। एक चौकीदार मंदिर के अंदर और एक बाहर की तरफ था। मंदिर परिसर में अंदर की तरफ कुछ गिरने की आवाज सुनकर चौकीदार वहां पहुंचा तो कपड़े में मुकुट बंधे थे। उसने पुजारी को सूचना दी।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : सरकारी कैलेंडर के 12 में से 8 पेजों में निकली खामियां, स्टीकर लगाकर गलती को किया ठीक

# जयपुर : शहर के ये 5 क्षेत्र बने कोरोना के हॉट-स्पॉट, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के फेल होने से बढ़ा खतरा

# सीकर : आबादी वाले इलाके में पैंथर दिखने से दहशत, जयपुर से आई रेस्क्यू टीम ने किया टैंकुलाइज

# नागौर : लेनदेन के विवाद में दी लूट की झूठी सूचना, पुलिस ने किया गिरफ्तार

# राजस्थान : जल्द होने वाले हैं सैकड़ों शिक्षकों के तबादले, विभाग ने शुरू की तैयारी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com